भारतीय टेनिस के लिए अच्छी जीत

पूर्व भारतीय डेविस कप कप्तान रमेश कृष्णन ने सानिया मिर्जा और महेश भूपति के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम की खिताबी जीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी यह जीत भारतीय टेनिस के लिए अच्छी है।

इस भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल के फाइनल में फ्रांस की नथाली डेची और इसराइल के एंडी राम की जोड़ी को 6-3, 6-1 से परास्त कर खिताब जीता।

कृष्णन ने कहा कि प्रत्येक भारतीय की तरह मैं इस शानदार जीत के लिए काफी खुश हूँ। महेश ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने शुरू से ही दबदबा बनाया और सीधे सेटों में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया जबकि उन्होंने वाइल्ड कार्ड की तरह प्रवेश किया था।

कृष्णन ने कहा कि यह जीत सानिया के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है जो पिछले एक साल से चोट और खराब फॉर्म से जूझ रही हैं।

भारत की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में इसराइल के रैम और फ्रांस की डैची को 55 मिनट के भीतर 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें