भारत ने आर्मेनिया के साथ ड्रॉ खेला

रविवार, 10 जनवरी 2010 (23:19 IST)
कृष्णन शशिकिरण ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने से बेहतर रैंकिंग वाले लेवोन अरोनियन को हराया लेकिन यहाँ विश्व शतरंज चैम्पियन में आर्मेनिया के साथ पाँचवें दौर में ड्रॉ के बाद भारत संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गया।

शशिकिरण ने टूर्नामेंट के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले अरोनियन को हराया लेकिन पी. हरिकृष्णा को ब्लादिमीर अकोपियान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रीय चैम्पियन सूर्य शेखर गांगुली और जीएन गोपाल ने अपनी बाजियाँ ड्रॉ खेलते हुए भारत को बाजी बराबरी पर समाप्त करने में मदद की। भारत और आर्मेनिया अब सात मैच अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें