भूपति-सानिया मिश्रित युगल से बाहर

शुक्रवार, 6 जुलाई 2007 (10:43 IST)
भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोडी़ गुरुवार को यहाँ पोलैंड के मार्सिन मैटकोवस्की और जिम्बॉब्वे की कारा ब्लैक के हाथों
4-6, 4-6 से हारकर विम्बलडन के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में बाहर हो गई।

इस हार के साथ ही सानिया का विम्बलडन अभियान निराशाजनक ढंग से समाप्त हो गया। वह पहले ही एकल के दूसरे दौर और युगल में इसराइल की सहर पीर के साथ तीसरे दौर में हारकर बाहर हो चुकी हैं।

दूसरी तरफ युगल में कई ग्रैंड स्लैम जीत चुके भूपति ने इस बार केवल मिश्रित युगल में ही खेलने का फैसला किया था।

जहाँ तक आज के मैच का सवाल है तो इस हार के लिए भारतीय जोडी़ ही अधिक जिम्मेदार है। उसने नौंवी वरीयता प्राप्त विपक्षी जोडी़ की तुलना में अधिक संख्या में गैर जरूरी गलतियाँ की। इसके अलावा उन्होंने सात डबल फॉल्ट करके रही-सही कसर भी पूरी कर दी।

सानिया और भूपति दोनों ने ही पहले सेट में अपने अनियंत्रित खेल से विपक्षी जोडी़ को मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने का मौका दे दिया। पहले सेट में उन्होंने 13 बेजा गलतियाँ करने के अलावा तीन डबल फॉल्ट भी किए।

इस स्थिति में भारतीय जोडी़ पहला सेट 4-6 से हार गई। दूसरे सेट में उनसे वापसी की उम्मीद थी, लेकिन मैतकोवस्की और ब्लैक की जोडी़ ने उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया और यह सेट भी 6-4 से जीतकर तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

इससे पहले सानिया और भूपति ने बुधवार को चेक गणराज्य के डेविड स्कोच और स्लोवाकिया की जैनेट हुसारोवा को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी।

इस बीच बालक वर्ग में भारत के रूपेश राय को भी एकल मैचों के दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त अमेर‍िका के केलेन डेमिको के खिलाफ 3-6, 6-3, 6-10 से हार का सामना करना पडा़। रूपेश ने पहले दौर में इंग्लैंड के सीन थोर्नली को 5-7, 7-6, 10-7 से परास्त किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें