महिला हॉकी से न्यूजीलैंड हटा

बुधवार, 11 मार्च 2009 (20:46 IST)
न्यूजीलैंड ने भारत में होने वाले चार देशों के महिला हॉकी टूर्नामेंट के कार्यक्रमों में फेरबदल की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे अब सितम्बर तक के लिए टाल दिया गया है।

भारत में अप्रैल और मई में आम चुनाव होना है और मेजबान देश यह नहीं चाहता कि इस टूर्नामेंट का आयोजन चुनाव के दौरान हो। इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के अलावा कनाडा और अजरबेजान की टीमें भाग लेने वाली थीं।

टूर्नामेंट के कार्यक्रम की नई तिथि न्यूजीलैंड के अनुकूल नहीं है क्योंकि उसी दौरान उसे राष्ट्रीय लीग में भी हिस्सा लेना है। साथ ही 30 अगस्त तक टीम ओसेनिया कप टूर्नामेंट में भी भाग लेगी।

टीम कोच मार्क हेगर ने कहा कि वे लोग सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट से हटने की संभावना पर पहले से ही विचार कर रहे थे और इस मुद्दे पर कल एक बैठक भी बुलाई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें