विक्टोरिया अजारेंका की खिताबी मुठभेड़ स्टोसुर से

रविवार, 4 अगस्त 2013 (15:01 IST)
FILE
कार्लस्बड (कैलिफोर्निया)। बेलारूस की शीर्ष वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने सर्बिया की अन्ना इवानोविच को हराकर डब्ल्यूटीए सदर्न कैलिफोर्निया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की 5वीं वरीय सांमथा स्टोसुर से होगा।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो बार की गत चैंपियन अजारेंका ने सर्बिया की 7वीं वरीय इवानोविच को 6-0, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी।

स्टोसुर ने दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस की वर्जिनी राजानो के खिलाफ पहले सेट में 0-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 7-6 (7.2), 6-3 से जीत दर्ज की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें