विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन से ड्रॉ खेला

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013 (16:10 IST)
FILE
विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन से आसान ड्रॉ खेला। वहीं पी. हरिकृष्णा ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में हॉलैंड के लोएक वान वेली को हराया।

आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को हराने के बाद आनंद उस लय को कायम नहीं रख सके और कार्लसन ने उन्हें आसानी से ड्रा पर रोका। दूसरी ओर वान वेली की कोई चतुराई हरिकृष्णा के सामने नहीं चल सकी।

आरोनियन ने हॉलैंड के इवान सोकोलोव को हराया, जबकि चीन के वांग हाओ ने हालैंड के ही एरविन लामी को मात दी। अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने चीन के यिफान होउ को निशाना बनाया। हंगरी के पीटर लेको ने इटली के फेबियानो कारूआना को शिकस्त दी। रूस के सर्जेइ कर्जाकिन और स्थानीय सितारे अनीश गिरी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।

कैटेगरी 20 के इस सुपर टूर्नामेंट के अब आठ दौर बाकी हैं। आनंद, कार्लसन और कर्जाकिन साढ़े तीन अंक लेकर शीर्ष पर हैं, लेकिन अगले स्थान पर काबिज खिलाड़ी उनसे सिर्फ आधा अंक पीछे हैं। वांग हाओ, नकामूरा, लेको, हरिकृष्णा तीन अंक लेकर संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें