वीनस से अगली बार खिताब छीन लूँगी-सेरेना

लंदन। अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के हाथों विम्बलडन का महिला एकल फाइनल गँवाने के बावजूद दावा किया है कि अगली बार वह शरीर को निशाना बनाते वीनस के तेज शॉटों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार होंगी।

ND
सेरेना शनिवार को ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर खिताबी मुकाबला वीनस के खिलाफ भले ही 5-7, 4-6 से हार गईं, लेकिन उन्हें अगली बार यह परिणाम पलटने की उम्मीद है। खिताबी मुकाबले में वीनस ने ताकतवर टेनिस का प्रदर्शन करते हुए दोनों सेटों में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की थी।

सेरेना ने कहा कि वीनस ने मेरे शरीर को निशाना बनाकर खेलने की रणनीति बनाई थी जो कि कारगर रही। बहरहाल, मैं इस बात से खुश हूँ क्योंकि अगली बार मुझे पता होगा कि उनके खिलाफ क्या करना है। अगली बार मैं इस चीज के लिए पूरी तरह से तैयार होकर आऊँगी।

सेरेना ने भरोसा जताया कि दोनों बहनें आगे भी बड़े टूर्नामेंटों के खिताबी मुकाबलों में आमने-सामने दिखाई देंगी। अगर हमें टूर्नामेंट के ड्रॉ में अलग ग्रुप मिलता रहा तो ऐसा होना संभव है। हमेशा हमारी कोशिश होती है कि दोनों फाइनल तक पहुँचे और वहाँ पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएँ।

दोनों बहनों के बीच किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में मुठभेड़ का यह सातवाँ मौका था। दोनों ने वर्ष 2002 और 2003 का विम्बलडन फाइनल भी खेला था लेकिन उस बार बाजी सेरेना के हाथ लगी थी।

सेरेना शनिवार को वीनस के खिलाफ अपने खेल से नाखुश दिखीं और उन्होंने खुलकर इसका इजहार भी किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने खेल से संतुष्ट नहीं हूँ। मुकाबला काफी कड़ा था, लेकिन वीनस धीरे-धीरे अपने खेल का स्तर उठाने में सफल रहीं। मगर मैं ऐसा करने में नाकाम रहीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी बड़ी बहन के खिताब जीतने से खुश हैं? सेरेना ने कहा कि हाँ, मैं खुश हूँ, लेकिन किसी भी अन्य शख्स की तुलना में अपने ही परिवार के एक सदस्य के हाथों हारना आसान नहीं है। आखिरकार मैं उन्हें एक प्रतिद्वंद्वी ही मानती हूँ।

बहरहाल, सेरेना ने वीनस के साथ खेलते हुये महिला युगल का खिताब जीतकर एकल फाइनल की शिकस्त का गम कुछ कम किया। विलियम्स बहनों ने सामंथा स्टोसुर और लिजा रेमंड की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को से हराया। (वार्ता)