शतरंज में भारत ने तुर्की को हराया

मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (17:51 IST)
भारत ने यहाँ विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के सातवें दौर के करीबी मुकाबले में तुर्की को हराकर अपना संयुक्त तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

ग्रैंडमास्टर जीएन गोपाल ने उलफेर करते हुए अब्देल राजेक खलीद को हराकर भारत को 2.5-1.5 से जीत दिला दी। इससे पहले तीन अन्य बाजियाँ ड्रॉ रही थी।

अमेरिका ने प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है और यूनान पर 2.5-1.5 की जीत के साथ उसने 12 अंक के साथ एकल बढ़त बना ली है।

अन्य बाजियों में इस्राइल को अंतिम स्थान पर चल रहे तुर्की ने 2.2-1.5 से हराया जबकि रूस ने आर्मेनिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। अजरबेजान ने ब्राजील को 3.5-0.5 से हराया।

रूस 11 अंक के साथ दूसरे जबकि भारत और अजरबेजान नौ अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। प्रतियोगिता में अब दो दौर बचे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें