सानिया का ध्यान अब राष्ट्रमंडल खेलों पर

बुधवार, 3 मार्च 2010 (08:42 IST)
कलाई की चोट से उबर रही भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की नजरें अब आगामी राष्ट्रमंडल खेलों पर है।

जोका में पाइलन विश्व स्कूल रिहायशी टेनिस अकादमी का उद्घाटन करने के बाद सानिया ने कहा कि मेरा लक्ष्य अब राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतना है।

खेलों की तैयारी की योजना के बारे में पूछने पर इस हैदराबादी खिलाड़ी ने कहा कि मैं चोट से उबरने के लिए रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रही हूँ। मुझे छह हफ्ते में चोट से उबरने की उम्मीद है और इसके बाद ही मैं फैसला करूँगी कि मुझे किस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। सानिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई भी दी।

सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न दिया जाए, इस बारे में पूछने पर सानिया ने कहा कि निश्चित तौर पर सचिन इसका हकदार है। लेकिन यह सरकार पर निर्भर करता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें