सोमदेव अमेरिकी चैलेंजर के दूसरे दौर में

बुधवार, 5 नवंबर 2008 (20:38 IST)
भारतीय डेविस कप टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने अमेरिका के नाशविले में चल रही 75 हजार डॉलर इनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में अमेरिका के क्वालीफायर ट्राविस रेटेनमेयर को सीधे सेटों में हराकर अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहे।

इस भारतीय ने हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी को 6-3, 6-2 से हराया।

अब अगले दौर में उनका सामना अमेरिका के साम वारबर्ग से होगा, जिन्होंने शुरुआती दौर के मैच में आठवें वरीय एमेर डेलिच को 6-3, 7-6 से हराया।

इस बीच राष्ट्रीय चैम्पियन आशुतोष सिंह और हर्ष मांकड़ ने युगल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में सोमदेव और उनकी रूसी जोड़ीदार इजाक वान डर मर्वे को 7-6, 4-6, 10-2 से मात दी।

अब वे मुख्य ड्रॉ में अपने अभियान की शुरुआत स्थानीय वाइल्ड कार्ड धारी स्कोविले जेंकिंस और कोल्ट गैस्टन के खिलाफ करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें