स्वीनडल और जार्जन को स्वर्ण

शनिवार, 20 फ़रवरी 2010 (18:50 IST)
अकसेल स्वीनडल और मारित जार्जन ने शीतकालीन ओलिम्पिक खेलों में पुरूषों की सुपर जी स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीत अपने देश नार्वे को इस स्पर्धा में चोटी पर ला खड़ा किया।

स्वीनडल और जार्जन के दो सोने के तमगे जीतने से नार्वे के स्वर्ण पदकों की संख्या पाँच हो गई हैं इससे पहले उसने पहले कभी इतने स्वर्ण नहीं जीते थे। पिछली बार तूरिन में नार्वे ने केवल दो स्वर्ण ही जीते थे।

अमेरिका पदक तालिका में छह स्वर्ण के साथ पहले स्थान पर है। ब्रिटेन की एमी विलियम्स ने महिलाओं की स्कैलटन प्रतियोगिता जीत कर अपनी देश को तीस साल में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें