स्‍पेनिश मीडिया ने बांधे स्‍पेन की तारीफ के पुल

गुरुवार, 28 जून 2012 (19:26 IST)
FC
स्पेनिश मीडिया ने अपनी टीम के पुर्तगाल के खिलाफ रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज कर यूरो फुटबॉल 2012 के फाइनल्स में प्रवेश करने पर खुशी व्यक्त की।

ज्यादातर अखबारों की सुर्खियां जश्न मनाते हुए इस प्रकार रही, जैसे ‘स्पेनिश होकर फक्र होता है’, ‘हमारे नायक’ और ‘हम फाइनल्स में पहुंचे।’ स्पेन ने बीती रात यूरो 2012 के पहले सेमीफाइनल में पुर्तगाल को पेनल्टी में 4-2 से शिकस्त दी।

देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्थानीय खेल अखबार ‘ला मार्का’ ने मुख्य पृष्ठ पर टीम की तारीफ की और लिखा ‘बिना कांटों के कोई रास्ता नहीं होता। इसका नजारा हमें इस यूरो में मिला, विशेषकर पुर्तगाल के खिलाफ तनाव भरे मुकाबले में।

अखबार ने लिखा कि स्पेन को मैच में कदम दर कदम मेहनत करनी पड़ी। एक अन्य अखबार ‘एल मुंडो’ ने लिखा कि टीम ने कठिन मैच में जीत दर्ज कर अपनी मानसिक मजबूती का प्रदर्शन किया। स्थानीय खेल समाचार पत्र एएस ने हल्के फुल्के अंदाज में लिखा कि यह शानदार दिल का दौरा देने के लिए शुक्रिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें