कट से चूके भारतीय गोल्फर

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (18:08 IST)
भारत के शिव कपूर, एसएसपी चौरसिया और ज्योति रंधावा दूसरे दौर में अंडर पार का स्कोर बनाने में नाकाम रहने के साथ पुर्तगाल मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के कट में प्रवेश करने से चूक गए।

कपूर ने दूसरे दौर में पार 72 के साथ कुल दो अंडर 142 का स्कोर बनाया जो कट से दो अधिक था।

चौरसिया भी एक ओवर 73 के साथ कुल 144 का स्कोर ही बना सके जबकि रंधावा (72) का कुल स्कोर एक ओवर 145 रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें