50 मीटर बटरफ्लाई में खाड़े को रजत पदक

मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (12:24 IST)
ओलिम्पियन वीरधवल खाड़े ने जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल तैराकी प्रतियोगिता की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में रजत पदक जीतकर रोम में होने वाली विश्व तैराकी चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारियों के पुख्ता संकेत दे दिया है।

खाड़े ने 24.28 सेकंड का समय निकालकर रजत पदक पर कब्जा जमाया। खाड़े पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में 64 वें स्थान पर रहे थे और टाप 100 में रहने वाले वह सबसे कम उम्र के तैराक थे।

इससे पहले खाड़े ने 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 22.96 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण जीता था जबकि उनके हमवतन संदीप सेजवाल इस स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें