लोगों की परवाह नहीं करता : राजीव

भले ही एमटीवी रोडिज के जज रघु-राजीव डांट-डपट करते हैं, कई बार अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वे युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी ही वजह से यह शो लगातार ऊंचाइयां छू रहा है।

सात जनवरी से एमटीवी रोडिज 9 शुरू होने जा रहा है। जब राजीव (रघु-राजीव) से पूछा गया कि इस बार शो में नया क्या है तो उन्होंने कहा ‘जब हमें पता चला कि लोग ऑडिशन के लिए तथा उसे देखने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं तो हमने ऑडिशन जर्नी को बड़ा रखा है। 10 हफ्ते तक यह जर्नी चलेगी। साथ ही इस बार हमारी वो बातें भी प्रमुखता से दिखाई जाएगी जब प्रतियोगी हमारे सामने नहीं रहता और हम जज उसके बारे में बात करते हैं।‘

इस बार शो को यूएस ले जाया जा रहा है। इसकी वजह? ‘लोगों की अपेक्षा लगातार इस शो से बढ़ती जा रही है। इसलिए हम भी चाहते हैं कि पिछली बार से ये शो बड़ा हो। इसीलिए यूएस को चुना गया।‘

प्रतियोगियों से ‍बात करते समय जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल रघु-राजीव करते हैं, उस पर कई लोगों को आपत्ति है। इस पर राजीव का कहना है ‘ये लोगों का नजरिया है। मैं लोगों की परवाह नहीं करता कि वे क्या कहेंगे। मैं जिन शब्दों का भी इस्तेमाल करता हूं उसे गलत नहीं मानता।‘

अपने सामने बैठे युवा के क्या गुण देख वे सिलेक्ट करते हैं। पूछने पर राजीव कहते हैं ‘हम पहले से ये सोचकर नहीं बैठते कि हम फलां क्वालिटी देखेंगे। जिसमें जो चीज पसंद आ जाती है उसे हम सिलेक्ट कर लेते हैं। इससे वैरायटी भी देखने को मिलती है। पांचों उंगलिया बराबर होगी तो काम कैसे चलेगा।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें