बिग बॉस में माइक टॉयसन!

बिग बॉस का पांचवां सीजन शुरू होने वाला है और उन नामों पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं जो इस शो में नजर आ सकते हैं। बिग बॉस में एक विदेशी को लेने की भी परंपरा है। जेड गुडी और पॉमेला एंडरसन जैसी शख्सियत इस शो का हिस्सा बन चुकी है।

इस बार माइक टॉयसन का नाम चर्चा में है। बॉक्सिंग लीजेण्ड माइक से चर्चा चल रही और खुद माइक भी इस शो में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। चैनल से जुड़े एक सूत्र ने बताया ‘सारी बात पैसों पर टिकी है। माइक अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्ति हैं और वे भारी-भरकम राशि चाहते हैं। संभवत: चैनल वाले उन्हें शो में एक सप्ताह के लिए लाएं। हालांकि माइक इस शो में भाग लेना चाहते हैं ताकि उनके भारतीय प्रशंसकों को उन्हें नजदीक से देखने का अवसर मिले।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें