उन्होंने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम पर पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे फाइनल खेलने उतरना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा। पूरा मैदान 'एबी, एबी' चिल्ला रहा था और इतनी जोर से कि मैं अपनी आवाज ही नहीं सुन पा रहा था।
उन्होंने कहा कि यह पूरी श्रृंखला में हुआ और मुझे काफी खास लगा, क्योंकि मैं घर से काफी दूर था और वहां लोग मेरा ऐसा समर्थन कर रहे थे, मानो मैं उनका अपना हूं और वह भी उनकी टीम के खिलाफ।