राष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर भद्रवाह घाटी

जम्मू में बर्फ से ढके पर्वतों में स्थित खूबसूरत भद्रवाह घाटी जल्द ही घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। पर्यटन अधिकारियों ने यहाँ बताया कि घाटी अब राष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर चमकेगी क्योंकि आधारभूत पर्यटन परियोजनाओं का पहला चरण जल्द पूरा हो जाएगा।

राज्य के एक पर्यटन अधिकारी ने प्रेट्र को बताया कि पर्वतों वाली भद्रवाह घाटी जल्द ही घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह घाटी की पर्यटन विकास योजना के तहत खेलानी केल्लर और जाई में दो अद्भुत रिसोर्ट बनाए गए हैं।

भद्रवाह विकास प्राधिकरण 'बीडीए' ने दुधू भद्रवाह में दो एकड़ जमीन पर एक हर्बल गार्डन का भी विकास किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें