निर्वाचन अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

रविवार, 19 फ़रवरी 2012 (15:26 IST)
उत्तरप्रदेश में चल रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान शहर के एक निर्वाचन बूथ पर चुनाव ड्यूटी कर रहे एक अधिकारी की आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ के आलमबाग स्थित जनता इंटर कॉलेज में बने बूथ संख्या 128 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रज्जन लाल यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिससे मतदान कुछ देर तक बाधित रहा।

उन्होंने बताया कि बाद में मतदान सामान्य रूप से होने लगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें