बस्तर में केके लाइन के किरंदुल रेलखंड में भांसी-कमलूर स्टेशन के बीच नक्सलियों ने रविवार की सुबह पेंड्रोल क्लिप(280 नग) निकालकर करीब 80 मीटर लंबी पटरी उखाड़ दी। इनकी योजना मालगाड़ी गिराने की थी, लेकिन रेलवे प्रशासन को समय पर घटना की जानकारी मिल जाने से नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।