रायपुर में होगी आईआईएम की भर्ती

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012 (14:50 IST)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन की प्रक्रिया अगले साल रायपुर में होगी। इसमें देशभर के आईआईएम के लिए भर्ती होगी। जबकि इस साल के लिए रांची में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 फरवरी से कोझिकोड़ व शिलांग जैसे पुराने आईआईएम के साथ सभी छह नए आईआईएम ने इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईआईएम के लिए इस बार छत्तीसगढ़ से करीब 38 छात्रों का चयन हुआ है।


आईआईएम रायपुर के निदेशक बीएस सहाय ने बताया कि देश के 6 नए आईआईएम की इंटरव्यू प्रक्रिया एक साथ होगी। इन नए आईआईएम की इंटरव्यू प्रक्रिया आईआईएम रांॅची संचालित कर रहा है। रोटेशन पद्धति के तहत अगली बार यह भूमिका आईआईएम रायपुर के पास होगी।


दूसरी ओर इस साल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के इस पहले चरण में 6 नए आईआईएम के इंटरव्यू एक साथ होंगे। आईआईएम अहमदाबाद, लखनऊ और बेंगलुरू मार्च के पहले सप्ताह में इंटरव्यू आयोजित करेंगे। इन संस्थानों के इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन की तारीखें अलग हैं।


दोबारा इंटरव्यू नहीं

इंटरव्यू की प्रक्रिया में इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार पुराने और नए आईआईएम में कॉल किए गए छात्रों को सिर्फ पुराने आईआईएम में ही इंटरव्यू देना होगा। उसी मार्किंग के आधार पर नए आईआईएम सीटों का आबंटन करेंगे। आईआईएम अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरू, लखनऊ, इंदौर और कोझिकोड़ में इंटरव्यू क्वॉलिफाई करने वाले छात्र को देश के बाकी आईआईएम की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दोबारा इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। पहले हुए इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर ही बाकी बचे संस्थान आगे की प्रक्रिया संचालित करेंगे। इस बदलाव का सीधा फायदा यह होगा कि संस्थान की च्वॉइस बदलने पर छात्र को दोबारा इंटरव्यू नहीं देना होगा।


अभी तक व्यवस्था यह थी कि यदि छात्र अपनी की च्वॉइस बदलता है तो उसे फिर से उस संस्थान के लिए इंटरव्यू देना पड़ता था, जिसके लिए उसने आवेदन किया है। वर्ष-2010 में देश में तीन नए आईआईएम रायपुर, रोहतक, रांॅची के बाद 2011 में आईआईएम तिरुचिरापल्ली, उदयपुर और काशीपुर शुरू हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें