अव्यवस्था से परेशानी

गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (22:49 IST)
कठ्ठीवाड़ा में युवा दिवस पर सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन कन्या छात्रावास के सामने विशाल मैदान पर किया गया। चुभती हवाओं के बीच बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सूर्यनमस्कार में भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य एएल प्रजापति, एनआर दूरवार, बीईओ डीएस सोलंकी, बीआरसी संजय बामनिया, मूशा डावर, मनीष गुप्ता, शंकर जाटव, ओंकार जादव सम्मिलित हुए। सारी तैयारियों के निर्देश होने के बाद भी यहाँ पर बदइंतजामी के चलते छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ा। एक ही मैदान पर क्षेत्र की सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के एकत्र होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार के निर्देश थे पर उत्कृष्ट हायर सेंकडरी स्कूल के प्राचार्य और खण्ड शिक्षा अधिकारी दोनों ही सारी व्यवस्थाओं के लिए एक दूसरे का मुँह देखते रहे। कई विद्यार्थियों क ो खुली जमीन पर ही ठंडी हवाओं में बिना मेटी बिछाए सूर्य नमस्कार करना पड़ा। समाजसेवी और सर्वधर्म के पारसिग बारिया ने इस बारे में रोष प्रकट किया। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अच्छेलाल प्रजापति का कहना है कि उन्हें सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में बिछात के लिए आवश्यक मेटी उपलबध नहीं हो पाई, यह सारी व्यवस्थाएँ बीईओ को देखनी चाहिए। इस संबंध में बीईओ डीएस सोलंकी ने स्वीकार किया कि व्यवस्थाओं में कुछ कमी जरूर रह गई है, वे देखेंगे कि ऐसा क्यों हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें