चलित बैंकिंग सेवा का शुभारंभ आज

गुरुवार, 8 सितम्बर 2011 (20:49 IST)
जिले में शुक्रवार को चलित बैंक सेवा (मोबाइल) का शुभारंभ जोबट विकासखंड के ग्राम घोंगसिया में होगा। शुभारंभ कलेक्टर पुष्पलतासिंह दोपहर 12 बजे करेंगी। आलीराजपुर जिला प्रदेश का दूसरा जिला होगा, जहाँ यह सुविधा आरंभ हो रही है। इसके पूर्व अनूपपुर जिले में मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू हो चुकी हैं।


जोबट विकासखंड में प्रायोगिक तौर पर यह सेवा आरंभ हो रही है। इसके बाद इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। इस सेवा के लिए वाहन जनपद पंचायत उपलब्ध करवाएगी। इसमें एक कैशियर, एक होमगार्ड जवान व एक क्लर्क होंगे। जिले में कार्यरत विभिन्ना बैंकों के समन्वय से बैंक का संचालन किया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक अनिल तँवर पूरे जिले के लिए इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। मोबाइल बैंक से मनरेगा योजना में कार्यरत मजदूरों को मजदूरी का भुगतान भी किया जा सकेगा। यह सेवा आरंभ होने से इस योजना में काम करने वाले मजदूरों को अब मजदूरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस बैंक को आरंभ में सफलता मिलने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ भी ग्रामीणों को मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें