खनिज के अवैध परिवहन में लगे दो वाहनों पर कलेक्टर ने 25 हजार रु. का जुर्माना किया है। खनिज अधिकारी सचिन वर्मा ने बताया कि कल्याणपुरा के ट्रैक्टर क्र. एमपी 46-0952 पर अवैध बालूरेत के परिवहन पर 5 हजार रु. तथा पिपलाज के ट्रक पर अवैध गिट्टी के परिवहन पर 20 हजार रु. का जुर्माना किया गया है। -निप्र