बड़वानी में भू-जल स्तर 5 मीटर ऊपर उठा

गुरुवार, 8 सितम्बर 2011 (20:54 IST)
जिले में इस वर्ष अपेक्षाकृत अच्छी वर्षा होने का असर जलस्त्रोतों में नजर आने लगा है। दो महीने में भूमिगत जलस्तर में 5 मीटर का सुधार हुआ है। जून माह में जहाँ भू-जलस्तर 35.74 मीटर पर था, वो अब बढ़कर 30.74 मीटर पर आ गया है। इसके कारण अधिकांश दम तोड़ चुके हैंडपंपों में जान आ गई है और अब वे पानी देने लगे हैं। जिले में स्थापित 12 हजार 367 हैंडपंपों में से 11 हजार 676 पंप इस वक्त चालू अवस्था में हैं और 691 बंद पड़े हैं। जबकि जून माह में बंद पड़े हैंडपंपों की संख्या 953 थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें