घुमावदार मार्गों पर लगेंगे पावर रोड स्टेड ब्लॉक

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (00:46 IST)
शहर में सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिए यातायात पुलिस ने नई पहल की है। बुधवार से शहर के भीतर विभिन्ना घुमावदार मार्गों के दोनों किनारों पर सौर ऊर्जा से संचालित पावर रोड स्टेड ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू किया गया है।


शहर के विभिन्ना मार्गों पर ऐसे 210 ब्लॉक लगाए जाएँगे। इसके लिए यातायात पुलिस ने जयस्तंभ चौराहा, डाकवाड़ी चौराहा, राजपुरा चौराहा, मंडी बाजार चौराहा एवं शनवारा स्थित अमरीकसिंह कीर चौराहा आदि स्थलों को चिन्हित कर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे रात्रि में अँधेरे में वाहन चालकों को मोड़ के साथ मार्ग की स्थिति का अनुमान हो सकेगा। सौर ऊर्जा से चलने वाले ये ब्लॉक रात्रि में चमकेंगे।


यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक विलासराव वाघमारे ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रात्रि के समय घुमावदार मोड़ो पर वाहनों के मार्ग के किनारे से नीचे उतरने के कारण अक्सर दुर्घटनाएँ होती हैं। इसे रोकने के लिए शहर के विभिन्ना घुमावदार मार्गों पर पावर रोड स्टेड ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। -निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें