वार्षिक परीक्षा में नकल रोकने की कवायद

बुधवार, 29 फ़रवरी 2012 (01:12 IST)
दसवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। इसके सुव्यवस्थित संचालन एवं नकल रोकने के लिए कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने 7 निरीक्षण दलों का गठन किया है। कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा के दौरान संचालन की समुचित व्यवस्था, सामूहिक नकल एवं परीक्षा में विघ्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए ये दल गठित किए हैं।


गठित दलों में प्रथम दल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राधेश्याम अगस्थी, भू-अभिलेख अधीक्षक राजेंद्र गुप्ता एवं लालबाग थाना प्रभारी एलडी चौहान द्वारा उपकार कौर, सेवा सदन, लालबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। दूसरे दल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोकुलप्रसाद कुडे, नेपानगर थान प्रभारी मानसिंह परमार द्वारा नेपानगर, नावरा, अंबाडा परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखेंगे। तीसरे दल में नायब तहसीलदार जीपी दुबे एवं शहर थाना प्रभारी गोरेलाल अहरवार शाकीय सुभाष विद्यालय, शासकीय कन्या, शासकीय उर्दू विद्यालय हरीरपुरा, भारतीय विद्यालय श्री गणेश एवं हकीमिया विद्यालय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।


चौथे दल में तहसीलदार महेश बड़ोले एवं शाहपुर थाना प्रभारी पीएस राणावत शाहपुर, इच्छापुर, फोफनार, बंभाडा, दर्यापुर, बोदरली एवं भावसा में परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। पाँचवें दल में तहसीलदार अनिल सपकाले व खकनार थाना प्रभारी अजयसिंह बैस सिरपुर, खकनार, देड़तलाई, डोईफोडिया, तुकईथड़ एवं परेठा में परीक्षा केंद्रों पर निगाह रखेंगे। छठवें दल में तहसीलदार काशीनाथ पाटील एवं निंबोला थाना प्रभारी राजेशसिंह धूलकोट एवं बोरीबुजुर्ग के परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाएँ देखेंगे। सातवें दल में नायब तहसीलदार रमेश शर्मा एवं राजस्व निरीक्षक सुरेश दाडगे लोणी एवं निंबोला के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।-निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें