नहाने के बदले मिले 5 रु. और समोसा !

मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (01:08 IST)
मैं मामी के साथ खिलौने बेचने गया था। एक अंकल ने मुझे बोला कि नल के नीचे बैठकर नहाओगे तो पाँच रुपए देंगे और समोसा भी खिलाएँगे। गणतंत्र दिवस पर नगर निगम की झाँकी के दौरान ठंडे पानी से नहलाए जाने के अमानवीय कृत्य के शिकार हुए बालक सनी ने यह बात बताई।


पिछले तीन दिनों से मीडियाकर्मियों द्वारा सनी को खोजा जा रहा था ताकि उक्त घटना की सचाई सामने आ सके। इधर सोमवार को बालक का पता मिल जाने के बाद नगर निगम अधिकारी, तहसीलदार अनिल दुबे, एसडीएम प्रभात काबरा, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर और कुछ पार्षद खैर-खबर लेने पहुँचे। इस दौरान रहवासियों ने बच्चे को न्याय दिलाने के लिए क्लेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।


इधर बालक का पता चलने पर चिकित्सकों का दल भी पहुँचा और उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया।


'भोत ठंड लग रही थी'

शहर के विकास नगर से सटे शंकर नगर की एक मामूली-सी खोली में रहने वाले सनी ने मासूमियत के साथ बताया कि अंकल ने उसे नहाने से पहले पाँच रुपए दिए और समोसा भी खिलाया था। उसने बताया कि ट्रैक्टर पर नल के नीचे नहाने के दौरान उसे भोत ठंड लग रही थी। उसे सर्दी-खासी हो गई थी और बुखार भी आ गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें