राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार सभी अप्रशिक्षित शिक्षक, जो कक्षा 1 से 8वीं तक अध्यापन कार्य करा रहे हैं, उन्हें डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण इग्नू के माध्यम से प्राप्त करना अनिवार्य है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य रेश्मा शेख व उप प्राचार्य जुबेर अहमद शेख ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन फॉर्म डाइट देवास में उपलब्ध हैं, जिन्हें भरकर 24 फरवरी तक प्रस्तुत कर दिए जाएँ। श्री शेख ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने की स्थिति में संविदा वर्ग 2 व 3 का संविलियन नहीं होगा। जिन अप्रशिक्षित शिक्षकों का संविलियन अध्यापक/सहायक अध्यापक संवर्ग में हो चुका है, वह निरस्त किया जाएगा।