दोगुने के बहाने झुमके पार

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2012 (20:56 IST)
पड़ाव स्थित कुंदन गैस एजेंसी पर झुमके दो गुने करने के बहाने महिला के साथ ठगी हो गई। पड़ाव थाना पुलिस के मुताबिक लक्ष्‌मणपुरा मे रहने वाली स्मृति पत्नी प्रमोद दिनकर बीते रोज अपने बच्चे को लेने सेंटपॅाल स्कूल जा रही थी। रास्ते मे कुंदन गैस एजेसी के पास उसे दो लड़के मिले। पहले तो उसने महिला को अपनी बातों मे ले लिया। इसके बाद झांसा दिया कि वह झुमके मंत्र से दोगुने बड़े कर देगा। उनकी बातों मे आकर स्मृति ने उन्हे झुमके दे दिए। इस दौरान उन्होन महिला से आंखे बंद करने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद उसने आंखे खोली तो सामने से दोनो लड़के झुमके समेत गायब थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें