कपड़ा दुकान में आग से 20 हजार की क्षति

बुधवार, 7 मार्च 2012 (12:35 IST)
मंगलवार सुबह गोलबाजार क्षेत्र स्थित एक कपड़ा दुकान में अचानक आग लगने से लगभग 25 हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। क्षेत्र के लोगों ने सुबह 9 बजे गोल बाजार पार्क के बाजू स्थित शापिंग काम्प्लेक्स की पहली मंजिल की कपड़ा दुकान में धुंआ और आग की लपटें उठती हुई देखी। तो दुकानदार मुरली पिता तुलसी आहूजा को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर तुरंत काबू पाया। फायर ब्रिगेड के आने से आग तो बुझ गई लेकिन कपड़े के कई थान गीले हो गए। आग शार्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें