जहरखुरानी के आरोप में एक गिरफ्तार

शुक्रवार, 2 मार्च 2012 (00:44 IST)
चलती ट्रेनों में लोगों को खाद्य सामग्री में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर लूटने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता सायबर सेल (भोपाल) की मदद से मिली है।


जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया कि 13 जुलाई 11 को इंदौर निवासी उत्तमराव पिता वेंकटराव देशमुख को अकोला-महू पैसेंजर में इंदौर जाते समय चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया था। उनके बेहोश होने पर 50 हजार रुपए नकद, मोबाइल, 4 पासबुक तथा कपड़े चोरी चले गए थे। मामले की जाँच-पड़ताल के बाद सायबर सेल भोपाल में मोबाइल ईएमआई नंबर से खोजा गया तो लोकेशन गणेशतलाई, खंडवा की मिली। इसके बाद तलाश करने पर आरोपी अनिल पिता शंकरलाल (23) के पास से मोबाइल तथा कपड़े बरामद हुए। श्री कुशवाह ने कहा कि आरोपी से पैसों की पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड माँगा जाएगा ताकि आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सके। -निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें