कैंडल मार्च निकाला

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011 (11:23 IST)
निजी टेलीफोन कंपनियों की वजह से भारत संचार निगम को हो रही नुकसानी के विरोध में निगम के कर्मचारियों ने गुरुवार शाम कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया।


संचार निगम एक्ज्यूकेटीव एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलित कर्मचारियों ने इंडियन टेलीफोन सर्विसेस के अधिकारियों की अव्यवहारिक नीतियों को निगम के लिए अहितकारी ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी भारत संचार निगम की सुविधाओं का लाभ निजी कंपनियों को मिलने से खफा है। इस व्यवस्था से निगम को घाटे के साथ ही सुरक्षा नियमों की भी अव्हेलना के आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। रैली में एसोसिएशन के जिला सचिव लक्ष्मीकांत पासे, सहसचिव रवि चौरे, टीके चटर्जी, रविंद्रसिंह, एवी पराते, बीएम सोहनी, सुबोध बिल्लौरे आदि उपस्थित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें