ंद घंटे में एक लाख का सहयोग

सोमवार, 2 जनवरी 2012 (00:49 IST)
अमूमन शासकीय औपचारिकताओं तक सीमित रहने वाले सरकारी कार्यक्रमों में पहली बार ऐसा जनसहयोग देखने को मिला। नई जन्मी बच्चियों के खाते खुलवाने के लिए जनसहयोग से चंद घंटों में ही 1 लाख 3 हजार 500 रुपए इकट्ठा हो गई। इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने 5 हजार 243 विद्यार्थी, 623 शिक्षक तथा 1122 जनप्रतिनिधि।


रविवार को भीकनागाँव विकासखंड के 129 ग्रामों में बेटी बचाओ अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई तथा नई जन्मी कन्याओं का पूजन किया गया। स्थानीय शाकमावि प्रांगण से निकली रैली में एसडीएम पीएस सोलंकी, तहसीलदार लालशाह जगेत, नप अंत्योदय समिति अध्यक्ष कल्याण अग्रवाल, सीएमओ जीएस यादव आदि शामिल हुए। ग्राम कालधा में जनपद उपाध्यक्ष दुलीचंद बाँके, सरपंच दयालू दांगोड़े, उपसरपंच सुमित बिरला ने बैंडबाजे के साथ रैली निकाली। ग्राम बमनाला में भाजपा नेता भगवानसिंह गिन्नाारे, राजेश माहेश्वरी, बीआरसी आशीष बाहेती, ग्राम कांझर में सीईओ एमएल वर्मा, ब्लॉक समन्वयक अधिकारी धरमजीतसिंह चौहान, सचिव इन्द्रजीतसिंह तोमर, प्रभारी प्राचार्य पीएल जैन, पत्थरवाड़ा में पंचायत निरिक्षक डीआर यादव, सांगवी में जनपद सदस्य बहादुरसिंह रावत, प्रधान पाठक संजीव जोशी, अंजनगाँव में संकुल प्राचार्य विजय पाटिल आदि ने बेटियों का पूजन किया। -निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें