अवैध उत्खनन पर कार्रवाई

बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (23:01 IST)
महेश्वर के समीपस्थ ग्राम जलकोटि में बुधवार को अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। करीब छः घंटे चली कार्रवाई में एक जेसीबी, एक पोकलेन सहित 19 वाहनों को जब्त किया गया।


जिला खनिज अधिकारी अनित पंड्या ने बताया कि ग्राम पंचायत खराड़ी के अंतर्गत नर्मदा किनारे के ग्राम जलकोटि में शासकीय भूमि खसरा क्र. 180 पर लगभग दो हेक्टेयर में बेखौफ अवैध उत्खन किया जा रहा था। खनिज अधिकारी के अनुसार जेसीबी व पोकलेन वाहन मालिक कन्हैयालाल के सुपुर्दनामे पर कर दी गई।


खराड़ी के सरपंच प्रतिनिधि बलराम मंडलोई ने बताया कि यह गोरखधंधा कई दिनों से जारी था। कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी व तहसीलदार के साथ खनिज निरीक्षक रश्मि पांडे, मंडलेश्वर एएसआई रमेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक राधाकृष्ण सोहनी, पटवारी गजानंद सोलंकी आदि मौजूद थे।


सख्ती करेंगे

इस प्रकार के उत्खनन को लेकर विभाग सख्ती से पेश आएगा।-अनित पंड्या, जिला खनिज अधिकारी खरगोन


अवैध की पुष्टि

जिला खनिज अधिकारी की उपस्थिति में खदान के अवैध होने की पुष्टि की गई।-एआर चिरामन, तहसीलदार महेश्वर


शासकीय भूमि

शासकीय भूमि पर रेत निकाली जा रही थी। खनिज, राजस्व व पुलिस की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।-मोहन शाहनी, सचिव ग्राम पंचायत खराड़ी

वेबदुनिया पर पढ़ें