'पंखिड़ा तू उड़ी न जाजे पावागढ़ रे,

गुरुवार, 29 सितम्बर 2011 (23:22 IST)
नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही 'पंखिड़ा तू उड़ी न जाजे पावागढ़ रे, म्हारी माँ काली ने जाई ने केजे गरबा रमे रे' जैसे सुमधुर गीतों पर डांडिया की खनक भी शुरू हो गई। रंगारंग गरबों की प्रस्तुति का दौर नवमी तक जारी रहेगा। बुधवार को जगह-जगह पांडालों में शेरोवाली की मूर्तियाँ प्रतिष्ठित करने के बाद गरबे का रंग चढ़ने लगा। मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक में पारंपरिक परिधान धारण किए प्रतिभागियों ने आकर्षक प्रस्तुतियांॅ देकर समाँ बाँध दिया।


बुधवार रात गौरीधाम कॉलोनी में त्रिवेणी गरबा मंडल के नन्हे कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को देर तक बाँधे रखा। आयोजन समिति की प्रमुख भारती बोरसे ने बताया कि यहाँ बीते 7 वर्षों से गरबा आयोजित किया जा रहा है। इसका संचालन 3 वर्षों से वे स्वयं कर रही हैं। इससे पहले गरबा मंडल का संचालन बिहारी काका कर रहे थे। यहाँ आयु वर्ग के अनुसार दो ग्रुप बनाए गए हैं। गरबा प्रस्तुति के लिए दोनों ग्रुप के युवक-युवतियों ने कई दिनों तक घंटों अभ्यास किया है। बच्चों के ग्रुप में 16 तथा दूसरे ग्रुप में 20 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रतिभागियों ने गायक अविनाश जोशी तथा गायिका आरती पालीवाल के गान पर गरबा की प्रस्तुति दी। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ बिहारी काका का पुष्पहार से सम्मान किया गया। आयोजन में सुभाष पाटिल, सुनंदा पाटिल व रिंकू अग्रवाल का विशेष सहयोग है। यहाँ देर रात तक गरबा प्रस्तुति देखने के लिए दर्शकों का हुजूम लगा रहा।


बृजविहार में ओपन गरबा

इस वर्ष बृजविहार कॉलोनी में आयोजित ओपन गरबा मंडल में जिले के विभिन्ना क्षेत्रों से गरबा पार्टियाँ शामिल होंगी। आयोजन समिति के प्रमुख कमलेश भंडारी ने बताया 30 सितंबर को साली फाल्या, 1 अक्टूबर को दाभड़, 2 को नंदगाँव बगूद, 3 को रायबिड़पुरा तथा 4 अक्टूबर को रसगांगली की टीमें गरबा की प्रस्तुतियाँ देंगी। आयोजन की बेहतर व्यवस्था के लिए सभी को दायित्व सौंपे गए हैं। यहॉं रोजाना होने वाले गरबों का सीधा प्रसारण भी केबल के माध्यम से किया जा रहा है।


धार्मिक गीत ही बजाएँ

शिवसेना ने नवरात्रि के दौरान समस्त गरबा मंडलों से आग्रह किया है कि गरबा के दौरान केवल धार्मिक और भक्ति गीत ही बजाएँ। इस बात का ध्यान रखा जाए कि फूहड़ता और अश्लीलता का प्रदर्शन न हो। जागरूकता लाने के लिए शिवसेना विभिन्ना चौक-चौराहों पर इस तरह की अपील के बोर्ड भी लगाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें