संपूर्ण नवग्रह मेले का बीमा होगा

शनिवार, 7 जनवरी 2012 (00:44 IST)
क्षेत्र के ऐतिहासिक श्री नवग्रह मेले का बीमा किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी प्रकार के जोखिम शामिल होंगे। मेले का संपूर्ण बीमा कराने के निर्देश कलेक्टर डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने दिए हैं। अभी तक केवल मेले में लगने वाले झूला मालिक इस प्रकार का दुर्घटना बीमा करवाते आए हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. एसआर यादव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार से यह कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए विभिन्ना बीमा कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। जो पॉलिसी व्यापारियों और नागरिकों के लिए लाभदायी होगी, उसे प्राथमिकता दी जाएगी।-निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें