गाँधीसागर जलाशय से विद्युत उत्पादन शुरू

बुधवार, 31 अगस्त 2011 (22:47 IST)
गाँधीसागर जलाशय में जल स्तर बढ़ने के साथ ही फिर से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। वैसे अभी भी जलाशय पूरी क्षमता से भर नहीं सका है। यह जानकारी अधीक्षण यंत्री अशोक बड़ोनिया ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 110 मेगावॉट बिजली पैदा हो रही है। 31 अगस्त को सुबह जलस्तर 1289 फुट था, जबकि क्षमता 1312 फुट है। श्री बड़ोनिया ने यह भी बताया कि गाँधीसागर में जलस्तर 1250 फुट रह जाने से 15 जून से बिजली का उत्पादन बंद कर दिया गया था। वैसे जून से अब तक बिजली की माँग आने पर समय-समय पर विद्युत उत्पादन किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें