अलग-अलग हादसों में करंट लगने, ट्रेन की टक्कर और ट्रैक्टर पलटने से चपेट में आने पर तीन व्यक्ति काल के गाल में समा गए। गोटेगांव थानांतर्गत ग्राम महका के फदासली पिता पूरनलाल ठाकुर को बिजली का करंट लग गया, उनकी मौत हो गई। चीचली थाने के ग्राम सूखाखैरी में ट्रैक्टर पलटने से आहत महेन्द्र पिता गिरधर कौरव (25) निवासी लिलवानी को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जिले के बावईखुर्द गांव की दुर्गाबाई पिता रम्मू चौधरी (14) की ट्रेन की टक्कर लग जाने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।