शिशुओं को मिलेगा संक्रमण रहित कपड़ा

गुरुवार, 5 जनवरी 2012 (01:04 IST)
जिला चिकित्सालय में अब नवजात शिशुओं को संक्रमण रहित कपडा उपलब्ध कराया जाएगा। यह व्यवस्था यहां पर बुधवार से प्रारंभ कर दी गई है। इस दिन जन्म लेने वाले सभी बच्चों को संक्रमण रहित कपड़ों में रखा गया।


व्यवस्था के शुभारंभ अवसर पर विधायक खुमानसिंह शिवाजी ने कहा कि इससे नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाया जा सकेगा। यह एक अभिनव पहल है। ऐसी व्यवस्था सभी चिकित्सालयों में होनी चाहिए। सिविल सर्जन डॉ. आर पी माहेश्वरी ने बताया कि प्राय' + बरच(3ि8) +' देखा जाता है कि नवजात शिशुओं को महिलाएं घर में रखे पुराने कपडे में लपेट लेती हैं। जिसके कारण संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। कलेक्टर लोकेशकुमार जाटव के निर्देश पर यह व्यवस्था प्रारंभ की गई है। व्यवस्था के अंर्तगत जब अस्पताल से शिशु को घर भेजा जाएगा जब नवजात शिशु को संक्रमण रहित आधा मीटर सफेद कपडा दिया जाएगा।


व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए विधायक शिवाजी ने जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की माताओं को संक्रमण रहित कपड़ों का वितरण किया। इस दौरान डॉ अनिल दुबेव चिकित्साकर्मी मौजूद थे। -निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें