निर्मोही मां ने घूड़े पर फैंका नवजात

गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (20:40 IST)
शहर में एक बार फिर एक निर्मोही मां ने मानवता को कलंकित करते हुए अपनी कोख से जनमे नवजात शिशु को कचरे के ढेर में फैंक दिया। रात भर कड़ाकेदार सर्दी की मार झेलते हुए उस मासूम प्राणी ने असमय ही इस दुनिया से विदा ले ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, वहीं इस तरह मृतावस्था में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया है।


अपने अनैतिक रिश्तों के बाद जन्मे नवजात शिशुओं को लावारिस हालत में फैंक देने का यह पहला मामला नहीं है। गत माह समीपस्थ इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम दीवड़िया में एक निर्मोही मां ने भी अपनी लाड़ली बालिका को घूड़े पर फैंक दिया था। रात भर ठंड का सामना करने के बाद भी बालिका आश्चर्यजनक ढंग से जीवित रही थी और ग्रामीणों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। हालांकि बाद में पुलिस ने उस नवजात शिशु की मां को तलाश लिया था। 15 वर्षीय इस मां ने अपने नाजायज रिश्तों पर पर्दा डालने के लिए नवजात शिशु कन्या को गांव के घूड़े पर फैंक दिया था। इस घटना के बाद गुरुवार को एक बार फिर एक अन्य निर्मोही मां ने अपनी कोख से जनमे शिशु बालक को घूड़े पर फैंक दिया।


जिला मुख्यालय के शकर मिल क्षेत्र के जमशेदपुरा क्षेत्र में रहने वाले नागरिक उस समय आश्चर्यचकित हो गए जब उन्होंने वहां रहने वाले अनीस मियां के घर के पीछे झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव पड़ा देखा। कुछ ही देर में यह खबर पूरे जमशेदनगर में फैल गई और लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश महलवाला मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


जमशेदनगर में झाड़ियों के पीछे घूड़े पर मृतावस्था में पड़ा मिले नवजात शिशु के शरीर को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि यह अभागा चंद घंटों पहले ही अपनी निर्मोही और कलंकिनी मां की कोख से इस संसार में आया था। गर्भनाल जुड़ी होने के अलावा उसके शरीर पर खून के निशान के कुछ ही घंटों पहले उसके जन्म लेने की कहानी बयां कर रहे थे। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया था और वह अपने- अपने स्तर से कयास लगा रहे थे।


कोतवाली थाना प्रभारी सतीश महलवाला का कहना है कि फिलहाल तो नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि नवजात शिशु को जीवित अवस्था में फैंका गया था या मृत अवस्था में, उसके पश्चात ही संबंधित की तलाश और प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें