बेरीसेला के 41 मरीज मिले

शनिवार, 7 जनवरी 2012 (00:52 IST)
समीपस्थ ग्राम भांगिया में चिकन पॉक्स (छोटी माता) जैसी दिखने वाली 'बेरीसेला इन्फेक्श' के 41 रोगी मिले हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अमला सजगता से ग्राम में केम्प लगाये हुए है। जन स्वास्थ्य रक्षक और एनएम, एमपीडब्यू से मिली जानकारी के आधार पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके वर्मा, डॉ. जीआर करोड़े और इटारसी से आये शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक दुवे ने ग्राम का दौरा किया। इस बेरीसेला इन्फेक्शन नामक बीमारी से 59 रोगी पीड़ित मिले लेकिन 41 रोगियों की पहलचान उक्त बीमारी के रूम में हुई। स्वास्थ्य अमला ग्राम में केम्प लगाये हुए है। डॉ. करोड़े ने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है। सभी मरीज सामान्य हैं और स्वास्थ्य अमला पूरी तरह चौकसी और निगरानी कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें