भारी पड़ा महावर को पनाह देना

रविवार, 25 मार्च 2012 (07:28 IST)
महिदपुर के व्यापारी हँसमुखलाल नवलखा के अपहरण के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी योगेश महावर को फरारी के दौरान पनाह देने वाले तीन व्यक्तियों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।


महिदपुर पुलिस ने विनोबा भावे नगर इंदौर निवासी योगेश महावर पिता पूरनसिंह को 20 मार्च 2012 को कन्नाौद (देवास) में शिवनारायण के घर से गिरफ्तार किया था। एडीशनल एसपी अनिलसिंह कुशवाह ने बताया कि महावार से पूछताछ में पता चला कि फरारी के दौरान उसे ग्राम चंदवाना थाना खातेगाँव निवासी शिवनारायण तथा दीनदयाल व लक्ष्मीनारायण लोहवंशी ने पनाह दी थी। इस पर 23 मार्च को महिदपुर के एसआई दीपक शैजवार ने खातेगाँव थाने में इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें