एयरपोर्ट मेट्रो में अंतरराष्ट्रीय चेक-इन सुविधा आज से

बुधवार, 22 फ़रवरी 2012 (07:43 IST)
एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो के शिवाजी स्टेडियम और नई दिल्ली स्टेशन पर गुस्र्वार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए चेक-इन सुविधा शुरूहो जाएगी।


एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो का संचालन करने वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रवक्ता ने बताया कि शुस्र्आत में एयर इंडिया, किंगफिशर और जेट एयरवेज


उड़ानों के यात्रियों के लिए यह सुविधा होगी। बाद में अन्य एयरलाइन भी इन स्टेशनों पर अपने काउंटर खोलेगी। उन्होंने बताया कि यात्री उड़ान के समय से 8 घंटे से लेकर ढाई घंटे पहले तक चेक-इन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सेवाओं का संचालन करने वाली अन्य एयरलाइन से भी बातचीत की जा रही है और उम्मीद है वे जल्द ही इन दोनों स्टेशनों पर अपने काउंटर खोलेंगी।


रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अध्यक्ष अनिल पी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से आने वाले यात्रियों


को इस सुविधा से बहुत फायदा होगा क्योंकि ये यात्री ट्रेन से सीधे नई दिल्ली स्टेशन आकर चेक-इन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अब तक यात्रियों को इसके लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जाना होता था।

वेबदुनिया पर पढ़ें