जेसिका लाल हत्याकांड में सजायाफ्ता गिल की पैरोल याचिका खारिज
बुधवार, 1 फ़रवरी 2012 (07:55 IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने जेसिका लाल हत्याकांड में सजायाफ्ता अमरदीप सिंह गिल की पैरोल याचिका ठुकरा दी है। गिल ने पत्नी और बच्चों के लिए गुड़गांव में किराये का मकान खोजने के लिए तीन महीने के लिए पैरोल देने की गुहार की थी।
न्यायमूर्ति एमएल मेहता ने चार साल की सजा भुगत रहे अमरदीप सिंह गिल की पैरोल याचिका खारिज करते हुए कहा कि इसके लिए अधिकतम चार दिनों के लिए पैरोल दी जा सकती है। इतने दिनों के लिए पैरोल मिलनी मुश्किल है।