पाकिस्तान के खिलाफ होगी असली परीक्षा-पोंटिंग

गुरुवार, 17 मार्च 2011 (18:44 IST)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को यहाँ होने वाले क्रिकेट विश्वकप के ग्रुप ए मुकाबले में उनकी टीम की असली परीक्षा होगी।

पोंटिंग ने कहा कि विश्वकप में अभी तक हमारी टीम को कड़ी परीक्षा से नहीं गुजरना पड़ा है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की असली परीक्षा होगी। ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप में अंतिम बार 1999 में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पोंटिंग उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जबकि विजेता पाकिस्तानी टीम से अब शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक ही इस विश्वकप के खेल रहे हैं।

पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दिखाया था कि वे कितना अच्छा खेल सकते हैं। पाकिस्तान के पास संतुलित टीम है। उसके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्तरीय स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी में अब्दुर रहमान पाकिस्तान के लिए तुरूप का इक्का हो सकते हैं वहीं बल्लेबाजी में मोहम्मद हफीज की भूमिका अहम है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें