बच्चों की खातिर फ्‍लिंटॉफ ने ऑपरेशन कराया

बुधवार, 16 मार्च 2011 (19:13 IST)
बैसाखियों पर तीन साल बिताने के बाद इंग्लैंड के आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की दिली तमन्ना है कि वह अपने बच्चों के साथ फुटबॉल खेल सकें और इसके लिए उन्होंने अपने बाएँ पाँव का एक और ऑपरेशन करवाया है।

फ्लिंटॉफ ने कहा, ‘मेरा बायाँ पाँव अब मुड़ रहा है लेकिन मुझे इस ऑपरेशन की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि मैं फिर से सामान्य जिंदगी जी सकूँ।’ इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का कैरियर चोटों से प्रभावित रहा। इसके कारण उन्हें 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा।

अब तक 13 बार ऑपरेशन करवाने वाले फ्लिंटॉफ ने द विज्डन क्रिकेटर पत्रिका से कहा, ‘मैं चाहता हूँ कि मैं अपने बच्चों के साथ फुटबॉल खेलूँ। यदि मैं अपने भाई के साथ क्लब क्रिकेट खेलना चाहूँ तो इसमें सफल रहूँ। सबसे अहम बात यह है कि अब मैं ऐसी जिंदगी जीना चाहता हूँ जिसमें दर्द न हो।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें