भारत में पिचें ज्यादा संतुलित-संगकारा

शुक्रवार, 18 मार्च 2011 (18:06 IST)
श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि भारतीय पिचें उनके देश की पिचों के मुकाबले कहीं ज्यादा संतुलित है क्योंकि यहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को एडवांटेज नहीं मिलता।

संगकारा ने कहा मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि भारत में पिचें ज्यादा संतुलित हैं क्योंकि विकेट की स्थिति पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसी ही रहती है। श्रीलंका में पूरे हुए आठ मैचों में से छह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का मैच वर्षा के कारण रद्द रहा था।

संगकारा ने कहा कि दूसरी तरफ श्रीलंका में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हमेशा फायदे में रहती है क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट धीमा होता चला जाता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें