श्रीकांत और धोनी में मतभेद नहीं-बीसीसीआई

शुक्रवार, 18 मार्च 2011 (15:33 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इन खबरों को खारिज किया कि चेन्नई में एक बैठक के दौरान टीम के चयन को लेकर मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में तीखी बहस हो गई थी।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि श्रीकांत ने अंतिम एकादश के बारे में धोनी से मुलाकात की और मतभेदों के कारण दोनों में तीखी बहस हो गई। बीसीसीआई ने हालाँकि कहा कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बैठक में बोर्ड सचिव एन श्रीनिवासन भी मौजूद थे।

श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, ‘कुछ अखबारों में ऐसी खबरें हैं कि कल चेन्नई में भारतीय कप्तान और चयन समिति के प्रमुख के बीच बैठक हुई जिसमें बोर्ड सचिव भी मौजूद थे।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें यह भी कहा गया कि दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बीसीसीआई स्पष्ट करना चाहता है कि ये सारी खबरें बेबुनियाद है। ऐसी कोई बैठक नहीं हुई।’

धोनी मौजूदा विश्वकप में अपने कुछ फैसलों को लेकर आलोचना झेल रहे हैं। इनमें खराब प्रदर्शन के बावजूद लेग स्पिनर पीयूष चावला को बार-बार मौका देना शामिल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें