संगकारा भी बने 9 हजारी

शनिवार, 19 मार्च 2011 (08:03 IST)
श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले श्रीलंका के चौथे और दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं।

संगकारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप ग्रुप-ए मैच में 111 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। संगकारा का वनडे में यह 11वाँ शतक था और वह 288वें मैच में 9000 रन बनाने की उपलब्धि पर पहुँचे हैं।

श्रीलंका में इससे पहले अरविंद डीसिल्वा, माहेला जयवर्धने और सनत जयसूर्या ने 9000 वनडे रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की थी। जयसूर्या तो वनडे में सर्वाधिक रन बनाने में भारत के सचिन तेंडुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

संगकारा से आगे अब डीसिल्वा (9284), जयवर्धने (9319), भारत के मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (9619), पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (9720), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (10405), भारत के राहुल द्रविड़ (10765), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (11111), भारत के सौरभ गांगुली (11363), पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (11739), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13165), जयसूर्या (13428) और भारत के सचिन तेंडुलकर (17953) हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें